
-
ऋद्धि सिद्धि फाउंडेशन ने माध्यमिक पाठशाला न्योली में बच्चों को करवाया चित्रकला प्रतियोगिता –
कुल्लू, खबर आई
आज ऋद्धि सिद्धि फाउंडेशन ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला न्योली में बच्चों के बीच जा कर चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से नशा जागरूकता कार्यक्रम करवाया गया जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जिसमे पाठशाला के मुख्याध्यापक रूप सिंह जी पाठशाला के समस्त अध्यापक गण मौजूद थे। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के सदस्य श्रीमती लीला ठाकुर व उनके समस्त सदस्यों ने मिल कर करवाया है। जो बच्चे चित्रकला में अब्बल रहे उनको सम्मानित भी किया गया जिसमे उनको कॉपी पेन संस्था के अध्यक्ष महोदय ने मुख्याध्यापक के कर कलमों से सम्मानित करवाया और अध्यक्ष महोदय ने मुख्याध्यापक को टोपी मफलर से सम्मानित किया और समस्त अध्यापकों को उपाध्यक्ष शालनी शिवा ने बेच दे कर सम्मानित किया।
संस्था के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा शर्मा ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित भाषण भी दिया। और बच्चों से यह प्रितज्ञा लिया की वो कभी इस नशा रूपी राक्षस से दूर रहेंगे। इस कार्यक्रम में उपस्थित शिवा शालनी सदस्य लीला ठाकुर चित्र उपाध्य सोनिका जी निर्मला जी उपस्थित रही।