
-
रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन ने भुंतर स्कूल में मनाया अपना तीसरा वर्षगांठ – पुष्पा देवी
कुल्लू, खबर आई
समाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली वाली संस्था रिद्धि सिद्धि अपना तीसरा वर्षगांठ मना रही है जिसे 25 अप्रेल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंतर में विद्यार्थियों सहित मनाया गया और कुल्लू जिला पुलिस उपाधीक्षक पधारें और विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के साथ नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। और उन्होंने कहा बच्चों को नशे और मोबाइल से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन की सरहना किया और संस्था को हर संभब मद्दत करने का आश्वासन दिया .पाठशाला के मुख्या अध्यापक श्री तिलक राज जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये और रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन के कार्यक्रम की सरहना की। रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन ने उन बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने पठशाला में वार्षिक परीक्षाओं में अपना परचम लहराया।
इस कार्यकर्म को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष शालनी शिवा ने भी प्रमुख भूमिका निभाई …. जानकारी फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पा देवी ने दी है, उनके मुताबिक उनकी संस्था लगातार समाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहीं है जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं को नशे से दूर रखना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण सुरक्षा, पौधरोपण के इलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करना है! पुष्पा के मुताबिक स्कूल में ऐसे आयोजन करवाने का उदेश्य विद्यार्थियों को शुरुआती दौर से ही अपने जीवन के लक्ष्य की तरफ अग्रसर होने के लिए प्रेरित करना है और उन्हें सही मार्ग पर चल कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभाने के उद्देश्य से हम कार्य करते हैं! पुष्पा देवी ने बताया कि उनकी संस्था को हर तरफ से हमेशा अच्छा सहयोग मिलता है तथा स्कूल प्रबंधन के तरफ से सहयोग मिलता रहता है पुष्पा के मुताबिक ऐसे कार्यों का आयोजन समय समय पर होता रहेगा। हम धन्यवादी है किन्नर समाज का भी जिन्होंने हमारी संस्था को बहुत बड़ा योगदान दिया।
इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष शिवा शालनी, सचिव लीलावती, सदस्य लता कश्यप, लीला वर्मा, लाहुल स्पीति के रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मान दासी, सदस्य लीला ठाकुर, चित्र उपाध्य, द्रोपती और टोली देवी के साथ पाठशाला के समस्त अध्यापक इस मौके पर मौजूद रहे।