
-
राजस्व मंत्री ने मीडिया में दिए देशद्रोह बयान, उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला होना चाहिए दर्ज – रवि ठाकुर
लाहुल स्पीति, खबर आई
नौतोड़ भूमि के संदर्भ में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के मीडिया में दिए गए बयान पर पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। रवि ठाकुर ने कहा कि राजस्व मंत्री ने मीडिया में बयान दिया कि, नौतोड़ ज़मीन न दी तो किन्नौर में घुस जाएगा चीन के बयान पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह बयान देश द्रोह के केटेगरी में आता है। लिहाजा उनके खिलाफ देश द्रोह का मामला दर्ज़ होना चाहिए।
रवि ठाकुर ने कहा कि राजस्व मंत्री नौतोड़ मसले को लेकर लोगों को जानबूझ कर उकसाने का काम कर रहे हैं। कहा कि राजस्व मंत्री महामहिम राज्यपाल पर बिना किसी ठोस आधार के बयानबाजी कर रहे हैं। कहा कि राजस्व मंत्री केवल वोट की राजनीति के लिए नौतोड़ का राग अलाप रहे हैं। रवि ठाकुर ने कहा कि पिछली कांग्रेस कार्यकाल में जनजातीय इलाकों में दो साल के लिए एफसीए को निरस्त किया गया था। राजस्व मंत्री बताएं कि उस दौरान कितने जनजातीय लोगों को नौतोड़ आवंटित किए गए। कहा कि उस दौरान लाहुल-स्पीति में एक भी शख्स को नौतोड़ नहीं दिया गया।
वहीं राजस्व मंत्री एफआरए के अंतर्गत लोगों को 50-50 बीघा ज़मीन देने का ढिंढोरा पीठ रहे हैं लेकिन मंत्री महोदय लाहुल के कुकुमसेरी स्थित एकलव्य स्कूल को महज 14 बीघा ज़मीन उपलब्ध नहीं करवा पाए। यही कारण हैं कि प्रशासन और कॉलेज पर दबाव बना कर स्कूल के लिए जबरन जनता के विरोध के बाबजूद कॉलेज का ज़मीन दिया गया। रवि ठाकुर ने कहा कि उन्होंने नेशनल एसटी कमीशन में चेयरमैन रहते राजस्थान और कर्नाटक के जनजातीय लोगों को एफआरए के तहत 50-50 बीघा ज़मीन आवंटित किया था।