
-
राजस्व विभाग पटवार वृत दैनिक वेतन भोगी/ अंशकालीन कर्मचारियों ने की मुख्यमंत्री से भेंट –
लाहुल स्पीति, खबर आई
राजस्व विभाग में कार्यरत पटवार वृत दैनिक वेतन भोगी/ अंशकालीन कर्मचारियों ने मंगलवार को विधान सभा परिसर मे विधायक अनुराधा राणा की अध्यक्षता मे मुख्यमंत्री जी से भेंट की। संघ ने मांग की विभाग में कार्यरत वह अंशकालीन कर्मचारी जिनके सात वर्ष पूर्ण हो चुके है, उनको जल्द से जल्द दैनिक वेतन भोगी बनाया जाए। साथ ही साथ संघ ने अपना मांग पत्र भी मुख्यमंत्री जी को सौंपा। संघ ने कहा कि राजस्व विभाग मे पटवार वृत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का पदनाम सहायक पटवारी किया जाए तथा विभागीय प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही साथ संघ ने यह भी मांग की भविष्य मे जब भी पटवारी भर्ती निकलती है, उसमें हमे कम से कम 30% कोटा प्रदान किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने सहानुभूतिपूर्वक संघ की मांगों को सुना तथा आश्वासन दिया कि इसी वर्ष आपकी इन मांगो को पूरा कर दिया जाएगा।
इस मौके पर संघ के प्रदेश महासचिव सुरेश पोशेटा, संयुक्त सचिव किशोर चुन्टा, रोहित कुमार, अभिनाश कटोच, मुकेश, अशोक कुमार तथा सोनम तान्डहुब मौजुद रहे।