कल छीका – शिंकुला मार्ग पर ग्लेशियर से गिरने से तीन मजदूर दबे, दो मजदूरों की मौत 1 लापता –
खराब मौसम व न्यूनतम तापमान के बीच लापता मजदूर को तलाशने में जुटे हैं बचाव दल –
लाहुल स्पीति, खबर आई सूत्र
लाहुल के छीका – शिंकुला दर्रा सड़क मार्ग में कल ग्लेशियर गिरने के कारण सीमा सड़क संगठन के 3 प्रवासी मजदूरों की दबने की घटना घटी थी। इस घटना में दो मजदूरों की ग्लेशियर में दब जाने कारण मौत हो गई तथा एक मजदूर लापता है जिसकी तलाश अभी भी जारी है। बचाव दल को खराब मौसम के कारण तथा न्यूनतम तापमान के कारण लापता मजदूर को तलाशने में दिक्कत हो सकती है।
उपायुक्त लाहुल स्पीति सुमित खिमटा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा सड़क संगठन योजक 126 आरसीसी के जूनियर इंजीनियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम 4 बजे उपमंडल लाहुल के सीमा क्षेत्र छीका के पास हिमस्खलन की घटना का समाचार प्राप्त हुआ है | इस घटना में बीआरओ के तीन दिहाड़ी मजदूर स्नो कटर व डोजर मशीनरी सहित हिमस्खलन की चपेट में आ गए, जिनमें से दो शवों को बरामद कर क्षेत्रीय हॉस्पिटल केलांग लाया गया। राहत उद्देश्य के लिए शवों की पहचान बीआरओ द्वारा की जा रही है और जिला प्रशासन द्वारा मामलों को प्राथमिकता के आधार पर संसाधित किया गया है।
उपायुक्त लाहुल स्पीति सुमित खिमटा ने कहा कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, जिला प्रशासन के समग्र पर्यवेक्षण के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला पुलिस और एक एम्बुलेंस सहित एक बचाव दल शाम 6 बजे के आसपास घटना स्थल की ओर रवाना कर दिया है।
उपायुक्त ने बताया कि हालांकि बीआरओ अधिकारियों से मिली जानकारी में दो लोगों के शव कल ही बरामद किए गए। शेष दफन श्रमिक नहीं पाए गए क्योंकि तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे होने और अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्यों में भारी दिक्कत आ रही थी। राहत और बचाव कार्य के प्रयासों को रोक दिया गया था। बचाव अभियान आज सुबह फिर से शुरू किया गया है