मुख्य समाचार

कुल्लू – भूतनाथ पुल की मुरम्मत कार्य 31 मार्च तक पूरा करने निर्देश – मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर

कुल्लू – भूतनाथ पुल की मुरम्मत कार्य 31 मार्च तक पूरा करने निर्देश – मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर

कुल्लू (खबर आई ब्यूरो )

  • भूतनाथ पुल की मुरम्मत कार्य 31 मार्च तक पूरा करने निर्देश – मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर

कुल्लू स्थित भूतनाथ पुल मुरमत कार्य 31 मार्च तक पूरा करने निर्देश ,ताकि इस पर वाहनों आवागमन कर आरंभ किया जा सके।
यह जानकारी आज यहां मुख्य संसदीय सचिव पर्यटन ऊर्जा वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने भूतनाथ पुल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान दी।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की पुल पर 31 मार्च से आवागमन आरंभ करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि पुल के डिजाइन  समबन्धित रिपोर्ट एक दो -दिन में प्राप्त हो जाएगी तथा पियर केप व बियरिंग का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कार्यन्वयन कंपनी अपने कार्य मे कोताही बरतती है तथा निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं करती तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts