मुख्य समाचार

रेकी हीलिंग प्रक्रिया से तन-मन स्वस्थ रहने के साथ मिलती है मानसिक तनाव से मुक्ति  – छवि ठाकुर

रेकी हीलिंग प्रक्रिया से तन-मन स्वस्थ रहने के साथ मिलती है मानसिक तनाव से मुक्ति  – छवि ठाकुर
  • रेकी हीलिंग प्रक्रिया से तन-मन स्वस्थ रहने के साथ मिलती है मानसिक तनाव से मुक्ति  – छवि ठाकुर

कुल्लू, खबर आई बजौरा

कुल्लू – मंडी जिला की सीमा पर स्थित बजौरा से लगभग 5 किमी दूर रोपा में रेकी हीलिंग हैंड्स की छवि ठाकुर ने एक्सो सोसायटी एचआर डिवेलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से रेकी पर एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक्सो सोसायटी के केशव ठाकुर, पुष्पा ठाकुर व लाली ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।

शिविर में आये लोगों को रेकी हीलिंग के संदर्भ में जानकारी देते हुए छवि ठाकुर ने बताया कि रेकी में सात चक्र होते हैं। इसमें पॉजिटिव फीलिंग आनी चाहिए। कहा कि हम देखते हैं आजकल के दौर में इतना स्ट्रेस रहता है कि उससे छुटकारा पाना मुश्किल होता है। डिप्रेशन में जीवन शैली पूरी तरह उलझ कर रह जाती है। ऐसे में रेकी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से जीवन को सरल बनाया जा सकता है और किसी भी मानसिक तनाव से मुक्ति पाई जा सकती है।

छवि ठाकुर के मुताबिक रेकी जापान की ध्यान साधना है, जिसमें कुछ मन्त्रों का भी समावेश रहता है। रेकी के दौरान ध्यान को एकाग्र करते हुए कुछ मन्त्रों का उच्चारण किया जाता है। जिससे शरीर में नेगेटिव बाइब्रेशन (स्पंदन) दूर होती है और तनाव से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही तन-मन स्वस्थ रहता है।

छवि ठाकुर ने बताया कि रेकी के मुताबिक मनुष्य के शरीर सात चक्र होते हैं। जिनमें कई चक्र ब्लॉक होने से मानसिक तनाव पैदा हो जाता है। लेकिन रेकी प्रक्रिया को करने से शरीर में ब्लॉक चक्र अनब्लॉक हो जाते हैं। उन्होंने शिविर में आये लोगों को रेकी हीलिंग प्रक्रिया भी करवाई।

बताया कि उन्होंने ऋषिकेष में अपने गुरु से रेकी हीलिंग का प्रशिक्षण हासिल किया। उसके बाद वह लोगों को रेकी हीलिंग के संदर्भ में जागरूक करने का प्रयास करने लगी हैं। छवि ठाकुर के मुताबिक वह पहले कारपोरेट सेक्टर में काम करती थी। लेकिन रेकी हीलिंग में प्रशिक्षित होने के बाद वह पूरी तरह इसी के लिए समर्पित हो गई।

कहा कि हालांकि वह दिल्ली में रहती हैं। लेकिन वह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला से संबंध रखती हैं। ऐसे में वह रेकी हीलिंग को लेकर हिमाचल प्रदेश को फ़ोकस करेंगी। ताकि यहां के लोग भी रेकी हीलिंग के बारे में जागरूक हो सकें। कहा कि वह जल्द ही हिमाचल में रेकी हीलिंग को लेकर शिविर लगाएंगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts