-
क्षेत्रीय अस्पताल केलांग का कायाकल्प योजना के तहत किया गया निरीक्षण – राज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी
लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग
लाहुल स्पीति के क्षेत्रीय अस्पताल केलांग का निरीक्षण कायाकल्प योजना के तहत किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वस्थ्य) राजकुमार ने बताया कि कायाकल्प टीम ने वीरवार व शुक्रवार को क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में स्वास्थ्य स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन और अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जाँच की। हमीरपुर से तीन सदस्यों की टीम निरीक्षण में शामिल हुई जिसमें डॉ. अनिल कुमार शर्मा, डॉ. आशीष ठाकुर और विशाल चौहान ने अस्पताल की ओपीडी, आईपीडी, दंत ओपीडी,फार्मेसी, माइनर ओटी, क्रसना लैब, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विभाग सहित अस्पताल प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि कायाकल्प टीम द्वारा किए गए निरिक्षण की पूरी रिपोर्ट अब स्वस्थ्य निदेशालय शिमला भेजी जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वस्थ्य) राजकुमार ने बताया कि स्वस्थ्य निदेशालय की बिभिन्न टीमें प्रदेश भर के विभिन्य अस्पतालों का निरीक्षण कर रही है। क्षेत्रीय अस्पताल की आतंरिक असैस्मैंट टीम जिसमें डा. राजकुमार, डा. पारस, तथा डा. गीतांजली ने बताया कि कायाकल्य टीम ने अस्पताल का निरिक्षण किया है तथा भविष्य में अस्पताल प्रशासन स्वस्थ्य व स्वच्छता सेवाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।