-
अग्निवीरों की भर्ती 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक पडल ग्राउंड मंडी में –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, मंडी ने जानकारी दी है कि, अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की वर्ष 2024- 25 की भर्ती दिनांक 18 नवम्बर 2024 से 24 नवम्बर 2024 तक पडल ग्राउंड मंडी (हिमाचल प्रदेश) में होगी। इसमें मंडी, कुल्लू और लाहोल- स्पीती जिले के लिखित परीक्षा वर्ष 2024 में पास उत्तीर्ण उम्मीदवार भाग लेंगे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार 01 नवम्बर 2024 के बाद joinindianarmy website पर लॉग इन करके अपने एडमिट कार्ड / प्रवेश पत्र प्रिंट कर सकते हैं। एडमिट कार्ड उम्मीदवार के पंजीकृत ई मेल पर भी भेजे जायेंगे। उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दर्शाई गई तारीख और समय के अनुरूप पडल ग्राउंड मंडी मैं भर्ती रैली के लिए आना सुनिश्चित करें । भर्ती निदेशक ने अपील की है कि वे भर्ती रैली सम्बन्धी जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी अपेक्षित दस्तावेज अपने साथ लाना सुनिश्चित करें ।