-
30 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में होगी 200 पदों की भर्ती
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
ज़िला रोज़गार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि आई. एफ. एम. फिनकोच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिक्री अधिकारी और शाखा सम्बन्ध प्रबन्धक (सेल्स ऑफिसर एंड ब्रांच रिलेशनशिप मैनेजर ) के 200 पदों को भरने हेतु 30 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 10:30 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।
साक्षात्कार में भाग लेने के लिए आवश्यक योग्यता 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक है तथा उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 26 के बीच होनी चाहिए। वेतनमान रू 20,000 से 32,000 मासिक तथा कार्य स्थल हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा रहेगा।
योग्य पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने बायोडाटा सहित 30 नवंबर 2023 को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यलय में पंजीकृत हो यदि पंजीकृत नहीं है तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा ले तथा साक्षात्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन पंजीकरण तथा साक्षात्कार हेतु आवेदन के लिए www.eemis.hp.nic.in पोर्टल पर जाएं।