
-
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलें रवि ठाकुर, केंद्रीय योजनाओं के तहत लाहुल में हो रहे विकास कार्यों पर हुई चर्चा –
लाहुल स्पीति, खबर आई
भाजपा नेता एवं लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर लाहुल स्पीति में केंद्रीय योजनाओं से हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। लाहुल में बीजेपी की संगठनात्मक ढांचे की मजबूती को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। लाहुल स्पीति में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर एक खाका तैयार कर केंद्र की ओर से यथासंभव मदद का आश्वासन केंद्रीय मंत्री द्वारा दिया गया। रवि ठाकुर ने बताया कि इस दौरान उन्होंने सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा से भी मुलाकात की और लाहुल स्पीति में सीमा सड़क संगठन द्वारा 1400 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे सुमदो काजा ग्राम्फू रोड़ के कार्यों में तेजी लाने और 1800 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले एसकेटीटी रोड के लिए भू अधिग्रहण कर लोगों को उचित मुआवजा देकर शीघ्र चौड़ीकरण का कार्य शुरू करने की मांग की ।
रवि ठाकुर ने बताया कि परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों की सड़कों को लेकर काफी गंभीर है और जोजिला टनल की तरह ही शिंकुला टनल को भी शीघ्र ही देश को समर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही रवि ठाकुर ने संसदीय एवं अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू से मिलकर अल्पसंख्यकों का ध्यान रखते हुए लद्दाख में पांच ज़िले बनाए जाने पर उनका और भारत सरकार का धन्यवाद किया और साथ ही केन्द्र से मिलने वाले अल्पसंख्यक कल्याण बजट की समीक्षा करने का आग्रह किया और अल्पसंख्यक समुदाय को स्थानीय विकासात्मक कार्यों में प्राथमिकता देने तथा सेना में भर्ती के लिए भी अल्पसंख्यक समुदाय को और अधिक तरजीह दिए जाने का आग्रह किया। अल्पसंख्यक क्षेत्रों में धार्मिक और साहसिक पर्यटन को किस तरह से बढ़ावा दिया जा सकता है इस बारे में भी खुलकर चर्चा की गई।इसके साथ साथ नालंदा विश्वविद्यालय जो कि भारत के प्राचीनतम विश्वविद्यालयों में से एक है वहां पढ़ाए जाने वाले भोटी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने का आग्रह किया।
केंद्रीय मंत्री ने हर मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी का समुचित हल निकालने का आश्वासन दिया। रवि ठाकुर ने बताया कि तीनों केंद्रीय मंत्रियों को लाहुल स्पीति का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लेने का भी निमंत्रण दिया गया जिसे केंद्रीय मंत्रियों ने स्वीकारते हुए जल्द लाहुल स्पीति का दौरा करने की बात की है।