-
काजा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व कंगना रनौत के काफिले पर कांग्रेसियों ने किया हमला – रवि ठाकुर
-
रवि ठाकुर को किया गया टारगेट, बचाव में उनके सहयोगी रोहन कपूर की टूटी पैर की हड्डी, झड़प में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल –
लाहुल स्पीति, खबर आई काजा
स्पीति के काजा में भाजपा की चुनावी कार्यक्रम में कुछ असमाजिक तत्वों ने काफिले में पर हमला करने पर भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने कड़ी निदा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार इस लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में अपनी स्पष्ट हार को देख कर बौखला गई है। इसी कारणवश, बदहवास होकर सरकार ऐसे-ऐसे कार्य कर रही है जो उनके के भी समझ से पड़े है। अपने निष्ठापूर्वक कार्य के लिए संविधान की क़सम खाने वाले यहाँ की शासन-प्रशासन भी अब पूरी तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ता बन कर उसके अधीन काम कर रही है।
भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने कहा कि आज कार्यक्रम के दौरान प्रशासन के माध्यम से जिस प्रकार की लापरवाही बरती गई, वह कांग्रेस सरकार की ताबूत में आख़िरी कील का काम करेगी। यहाँ के प्रशासन के सहयोग और दिशा-निर्देश से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आदर्श आचार संहिता की धज्जीयां उड़ाते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मंडी लोकसभा प्रत्याशी सुश्री कंगना रनौत के कफिला को रोकने का और उन पर हमला करने का कुत्सित प्रयास किया, तथा काला झंडा दिखाते हुए गलत नारों का प्रयोग किया तथा कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई भी की। इस झड़प के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुझे निशाना बनाकर हमला किया, जिनके बचाव के प्रयास में मेरे सहायक रोहन कपूर की पैर टूट गई और कई कार्यकर्ता भी घायल हुए।
रवि ठाकुर ने कहा कि हमने एक दिन पूर्व ही इस प्रकार की घटना का अंदेशा जताते हुए प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से पूरी जानकारी दी थी तथा सुरक्षा देने का आग्रह किया था। फिर भी प्रशासन ने एक षड्यंत्र के तहत अपनी उपस्थिति में माहौल खराब किया। जनता सब देख रही है और इस सरकारी गुंडागर्दी का जवाब अपने बहुमूल्य वोटों से देकर इस अनुशासनहीन सरकार को करारा तमाचा लगाकर जंगलराज वाली उनके मंसूबों को ध्वस्त कर लाहुल स्पीति को सुरक्षित करेगी।