शिमला ( खबर आई ब्यूरो ) शिमला में सीएलपी नेताओं की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ हुई बैठक में लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने ये मामला उठाया कि पूर्व की भाजपा सरकार ने जहां अटल टनल रोहतांग की सोनिया गांधी द्वारा किए गए शिलान्यास की पट्टीका को हटा दिया था,वहीं उसे पुन: स्थापित किया जाए, जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चीफ सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश को ये आदेश जारी किए कि पांच दिनों के भीतर अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका को पुन: स्थापित किया जाए। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी का सपना था और उन्होंने ही सबसे पहले अटल टनल रोहतांग के निर्माण को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे। ऐसे में लाहौल स्पीति के लोगों की टनल के साथ भावनात्मक रिश्ता भी है।