मुख्य समाचार

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के राशन कार्ड अभी नहीं बने हैं, उन्हें राशनकार्ड जारी किए जायेंगे – तोरूल एस रवीश, उपायुक्त 

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के राशन कार्ड अभी नहीं बने हैं, उन्हें राशनकार्ड जारी किए जायेंगे – तोरूल एस रवीश, उपायुक्त 
  • ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के राशन कार्ड अभी नहीं बने हैं, उन्हें राशनकार्ड जारी किए जायेंगे – तोरूल एस रवीश, उपायुक्त

कुल्लू, खबर आई

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत जिन श्रमिकों के राशन कार्ड अभी नहीं बने हैं, उन्हें राशनकार्ड जारी किए जाएंगे। उपायुक्त  तोरूल एस रवीश ने शुक्रवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस कार्य को तेज़ी से  पूरा करने के निर्देश दिए।

  उपायुक्त ने बताया कि ज़िले में 7806 श्रमिक ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत हैं जिनमें से 1 हजार प्रवासी श्रमिकों के मोबाईल नंबर  की पुष्टि की जानी अभी बाकी है उपायुक्त ने  ज़िला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक  को इनसे संबंधित आंकड़े शेयर करने के निर्देश दिए तथा ज़िला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इन सभी श्रमिकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर इनके बारे में पुष्टि करें। उन्होने कहा कि श्रमिकों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह कार्य पंचायत स्तर और स्थानीय नगर निकाय किया जाएगा।
उपायुक्त ने ज़िला श्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी ठेकेदारों की एक बैठक करना सुनिश्चित करें जिसमें उनके पास कार्य कर रहे प्रवासी मजदूरों के राशन कार्ड बनाना सुनिश्चित बनाएं।
बैठक का संचालन ज़िला श्रम अधिकारी भावना शर्मा ने किया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts