-
नाबालिग युवती से दुष्कर्म, आरोपी पीड़िता को देता था जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार –
शिमला, खबर आई सूत्र
जिला के रामपुर उपमंडल के तहत झाकड़ी क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने कई बार पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए और किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।
शिकायत के मुताबिक पीड़िता ने रामपुर निवासी 25 वर्षीय दिनेश नामक युवक पर जबरन यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। बताया कि पीड़िता को आरोपी अच्छी तरह से जानता है। परेशान हो कर पीड़िता ने पिछले दिन झाकड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भादसं की विभिन्न धाराओं व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।