लुधियाना (खबर आई संवाद सूत्र )
लुधियाना में 8 वर्षीय बच्चे के साथ दुष्कर्म की घटना-
पंजाब के लुधियाना के कस्बे में 8 वर्षीय बच्चे के साथ एक नाबालिग युवक ने कुकर्म अंजाम दिया। वारदात के बाद पीड़ित बच्चा जब घर पहुंचा तो बहुत सहमा तथा डरा हुआ था और वो रो रहा था। घरवालों ने जब रोने का कारण पूछा तो उस बच्चे ने सारी वारदात बता दी।
परिजनों ने पुलिस थाना डेहलों में जाकर बच्चे के साथ हुए दुष्कर्म सूचित दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बच्चे का मेडिकल करवाया। मेडिकल में बच्चे के साथ कुकर्म की पुष्टि हुई। शिकायत की भनक जब आरोपी को लगी तो वह भागने की कोशिश कर रहा था पुलिस ने उस आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा।
सूत्रों के मुताबिक मासूम घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, नाबालिग आरोपी भी उधर ही घूम रहा था। आरोपी ने पीड़ित बच्चे को पतंग दिलवाने का लालच देकर अपने कमरे ले गया और वही उस बच्चे के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। पुलिस ने नाबालिक आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया।