मुख्य समाचार

‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन –

कुल्लू, खबर आई

आज राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा ‘ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 96 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को 2 भागों एकल प्रतियोगिता एवम ग्रुप प्रतियोगिता में बंटा गया। सभी प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा पर बेहतरीन रंगोली बनाकर अपने संदेश दिए। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ सुजाता राशपा जी के कर कमलों से हुआ। इस प्रतियोगिता में 3 पुरस्कार दिए जाने हैं जिन्हें डॉ चारु, डॉ हेम राज एवं डॉ दीप लाल द्वारा मूल्यांकन किया गया।

प्रतिभागियों द्वारा सड़क सुरक्षा पर बनाई गई रंगोली

 

सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक प्रो ज्योति चरन ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय के अंतर्गत अभी तक, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है इसी कड़ी में आज रंगोली प्रतियोगिता रखी गयी है। मार्च 12 को एक रैली का आयोजन किया जाएगा और अंतिम दिन विजेता छात्रों में उनके पुरुस्कार वितरित किये जायेंगे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts