रेंजर्स ने चमकाया नारला महाविद्यालय का नाम –
पधर, खबर आई
द्रँग क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय द्रँग स्थित नारला की 3 रेंजर्स मोनिका बी ए प्रथम वर्ष, प्रिया चौहान बीए प्रथम वर्ष, मुस्कान बी ए द्वितीय वर्ष ने राज्य गणतंत्र दिवस परेड शिमला में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। रेंजर लीडर डॉक्टर दीपाली अशोक ने जानकारी देते हुए बताया की रोवर एंड रेंजर इकाई राजकीय महाविद्यालय द्रँग स्थित नारला के रोवर्स एंड रेंजर्स ने पहले प्री-आरडी कैम्प रिवालसर में भाग लिया एवम् तय प्रक्रिया के तहत चयनित होकर राज्य गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया और महाविद्यालय का नाम चमकाया ।
महाविद्यालय कि रोवर रेंजर इकाई वर्ष भर अनेक कार्यक्रम महाविद्यालय के स्तर पर करती रहती है। महाविद्यालय प्रचार्या डॉक्टर वंदना वैद्य व समस्त महाविद्यालय परिवार ने सभी रोवर्स एवम् रेंजर्स को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाये दी ।