मुख्य समाचार

केलांग – जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने की अध्यक्षता विभिन्न विभागों से सम्बन्धित मुद्दों पर की गई विस्तृत चर्चा

केलांग – जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने की अध्यक्षता विभिन्न विभागों से सम्बन्धित मुद्दों पर की गई विस्तृत चर्चा
  •  जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने की अध्यक्षता विभिन्न विभागों से सम्बन्धित मुद्दों पर की गई विस्तृत चर्चा

लाहुल स्पीति, खबर आई केलांग

जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के मुख्यालय केलांग में जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों के विकासात्मक कार्यों से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष कर चालू वित्त वर्ष 2024 -25 के दौरान जिला परिषद शीर्ष के विभिन्न स्कीमों में आवंटित धन राशि व कार्य योजना के बारे में तथा गत बैठक में लिए गए निर्णय पर सकारात्मक चर्चा की गई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी संकल्प गौतम भी उपस्थित रहे। बैठक में संकल्प गौतम ने कहा कि माननीय सदस्यों द्वारा उठाए सभी मुद्दों के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहें हैं । उन्होंने जिला में नई कार्य योजनाओं की अपडेट स्थिति से भी सदन को अवगत करवाया।

बैठक में उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों से जनहित के विभिन्न कार्यों को आपसी समन्वय स्थापित कर तय सीमा के भीतर प्रभावी रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों से जिला में सड़क, स्वास्थ, पेय जल आपूर्ति, शिक्षा व पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विशेष प्राथमिकता रखने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में जिला परिषद के सदस्य कुंगा ज्ञालसन, महेन्द्र सिंह, छेजंग डोलमा, बीना देवी, दोर्जे अंगरूप ने अपने क्षेत्र में करवाए जा रहे जनहित से जुड़े विकास कार्यों के लिए अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की व ब्यौरा भी तलब किया व विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे।

बैठक में समस्त अधिकारियों ने उपाध्यक्ष व सदन के सदस्यों को आश्वासत करते हुए कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों से आम जनमानस को प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित मापदडों के अनुरूप अधिक से अधिक लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी सचिन ठाकुर ने बैठक का संचालन किया और विभिन्न मुद्दों को मद्दवार सदन के समक्ष प्रस्तुत किया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन लाल, उप निदेशक पशुपालन डॉ अमिताभ ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी बनिता शर्मा, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पारुल कहयार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र केलांग राजेश शर्मा, परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा देवेंद्र ठाकुर, खंड विकास अधिकारी बवनेश चड्डा सहित अन्य अधिकारी की मौजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts