-
हिस्ट्रेक्टोमी (बच्चेदानी का ऑपरेशन) और सिजेरियन सेक्शन की त्रैमासिक समीक्षा बैठक
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
हिस्ट्रेक्टोमी (बच्चेदानी का ऑपरेशन) और सिजेरियन सेक्शन की त्रैमासिक समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागराज पवार, कुल्लू की अध्यक्षता में की गई। जिसमें सरकारी व निजी अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
बैठक में पिछले पांच महीनों में हुए हिस्ट्रेक्टोमी (बच्चेदानी का ऑपरेशन) और सिजेरियन सेक्शन के आंकड़ों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में 40 वर्ष की कम उम्र की महिलाओं में अनावश्यक हिस्ट्रेक्टोमी न करने की सलाह दी गई और सिजेरियन सेक्शन कुल प्रसव के 15 प्रतिशत से अधिक न हो।
इस बैठक में जिला अस्पताल कुल्लू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ नरेश चंद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनु शर्मा, सिटी अस्पताल के डॉ. कर्नल हेम राज, लाइफ लाइन अस्पताल के डॉ. नारायण, कुल्लू वैली हॉस्पिटल के डॉ. नीरजा, भुन्तर वैली अस्पताल के डॉ. पल्लवी शर्मा, भानू हॉस्पिटल के डॉ.अदिति गौतम और हरी हर ढालपुर अस्पताल के डॉ. प्रियंका ठाकुर ने भाग लिया। बैठक में सभी प्रतिभागियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशों पर सहमति व्यक्त की गई।