मुख्य समाचार

पीडब्ल्यूडी मल्टी टास्क वर्करों ने विभाग के प्रति भारी रोष जताया

पीडब्ल्यूडी मल्टी टास्क वर्करों ने विभाग के प्रति भारी रोष जताया

पीडब्ल्यूडी मल्टी टास्क वर्करों ने विभाग के प्रति भारी रोष जताया –

ललित ठाकुर, खबर आई पधर

लोक निर्माण विभाग में कार्यरत मल्टी टास्क वर्कर की बैठक प्रधान घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में हरड़गलू खेल मैदान में हुई। बैठक में पीडब्ल्यूडी मल्टी टास्क वर्करों ने विभाग के प्रति भारी रोष जताया है। उन्होंने कहा कि विभाग उपमण्डल में मल्टी टास्क वर्करों को 20 किलोमीटर दूर कार्य के लिए भेज रहा है तथा काम में भेदभाव व पक्षपात किया जाता है। मल्टिटास्क वर्करों ने बताया कि उन्हें 150 रु दिहाड़ी दी जाती है। जो महंगाई के चलते बहुत कम हैं। वही हाजरी भी कॉपी में लगाई जा रही जिसका भी बैठक में विरोध किया है। इन्होंने विभाग से मस्टरोल जारी करने की मांग की है। बैठक में प्रधान घनश्याम शर्मा ने कहा कि उपमंडल पधर में कार्यरत बेलदार पचास हजार वेतन लेते है जिनमे लगभग 10 बेलदार ऐसे हैं जो कि कुछ काम नहीं करते, ब्लकि वेतन हर माह का बिना काम के ले लेते है।

उन्होंने सहायक अभियंता पधर को चेताया कि सभी बेलदारो के साथ एक जैसा व्यवाहर किया जाये। वही उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने कुछ बेलदारों को जेसीबी मशीन और ठेकेदारों के काम पर भेजा जाता है जबकि उनका यह काम नही हैं वहां सिर्फ विभाग के जेई और सुपरवाइजर ही खड़े हो सकते है जिस कारण सड़कों की बहुत बुरी हालत है।
इस अवसर पर पर द्रंग मण्डल इंटक के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, किसान सेल के अध्यक्ष वीरेंद्र , हितेंद्र ठाकुर सहित मल्टी टास्क वर्कर मौजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts