मुख्य समाचार

पीडब्लूडी  ने नही ली सुध तो ग्रामीणों में अपने स्तर पर करवाया कार्य

पीडब्लूडी  ने नही ली सुध तो ग्रामीणों में अपने स्तर पर करवाया कार्य

पीडब्लूडी  ने नही ली सुध तो ग्रामीणों में अपने स्तर पर करवाया कार्य

खबर आई , (ललित ठाकुर, पधर)

पिछले पांच माह से सड़क को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग ने आंखे नही खोली तो लोगों ने अपने स्तर पर जेसीबी मशीन लगाकर डायवर्जन, पुली को सुधारने का कार्य शुरू कर दिया है । लोक निर्माण विभाग उपमंडल पधर के अंतर्गत बरसात में तबाह हुए सड़क के डायवर्जन के निर्माण को लेकर महकमे ने कोई सुध नही ली तो स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर पर सड़क को ठीक करने का कार्य शुरू कर लोक निर्माण महकमे को आइना दिखाया।
उल्लेखनीय है दमेला खड्ड में बरसात में सड़क की अस्थाई पुली (डायवर्जन) बह चुका है। जिस कारण इलाका दुंधा की ग्राम पंचायत भड़वाहण और कुफरी की लगभग 3000 आबादी को उपमंडल मुख्यालय पधर आने जाने के लिए लगभग 30 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है।
समस्या बारे स्थानीय पंचायतों के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण कई बार लोक निर्माण महकमे के अधिकारियों को अवगत करवा चुके। लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा कोई सुनवाई न लिए जाने पर ग्रामीणों ने सामूहिक चंदा इकट्ठा कर खड्ड में डायवर्जन के कार्य को जेसीबी मशीन लगाई।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts