मुख्य समाचार

ध्वापा के पास खड़ी कार से पर्स, नगदी,फोन और अन्य कागजात भी ले उड़े

ध्वापा के पास खड़ी कार से पर्स, नगदी,फोन और अन्य कागजात भी ले उड़े

ध्वापा के पास खड़ी कार से पर्स, नगदी,फोन और अन्य कागजात भी ले उड़े –

मंडी, खबर आई पधर

उमण्डल पधर के कुन्नू कुफरी राज्य मार्ग पर धवापा के पास एक कार एचपी 76 – 3457 से एक बैग किसी अज्ञात लोगों ने उठाया लिया है। जानकारी देते हुए शिला देवी पत्नी राजकुमार गांव थरकी डाकघर कुफरी ने बताया कि जब वे अपने घर वापिस आ रहे थे तो धवापा के पास गाड़ी खड़ी करके बाहर की तरफ गए थे तो जबकि गाडी में कोई नही था। उसी समय किसी ने गाडी में रखे बेग को उठा लिया। शिला देवी ने बताया कि बैग में मोबाइल फोन, आधार कार्ड, नगदी, राशन कार्ड सहित अन्य सामान रखा था। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने मेरा बैग उठाया है तो वो मेरा बेग वापिस कर दें।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts