चंडीगढ़ (खबर आई संवाद सूत्र)
50 लाख रिश्वत मामले में गिरफ्तार हुआ पंजाब पुलिस का डीएसपी-
मामले में डीएसपी अमरोज सिंह और उसके रीडर का रोल भी सामने आया था। बीते वर्ष मार्च में अमरोज सिंह के रीडर की शिकायतकर्ता को कॉल आई थी। जिसमें उन्हें बताया गया कि उनके खिलाफ किसी प्रदीप सिंह की शिकायत आई है। मामले को निपटाने के नाम पर पैसों की डिमांड की गई थी। मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मामला तब का है जब अमरोज सिंह की पोस्टिंग जीरकपुर में थी। मामले में पहले सीबीआई ने 10 लाख रूपए की रकम के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा था। मामले में अंबाला के किसी व्यापारी को डीएसपी के नाम से ब्लैकमेल करने की बात सामने आई थी। जिसके बाद डीएसपी को दबोचा गया है। सीबीआई ने वायस सैंपल फोरेंसिक जांच के लिए भेजे थे। वॉयस मैच होने के बाद डीएसपी और उसके रीडर की गिरफ्तारी की गई है। पकड़े गए रीडर की पहचान हेड कॉन्स्टेबल मंदीप सिंह और दो निजी व्यक्तियों की पहचान मनीष गौतम और प्रदीप के रूप में हुई है।
मोहित ने शिकायत दी थी कि आरोपियों ने उनसे 50 लाख रूपए और बिजनेस में 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी मांगी थी। उस दौरान अमरोज सिंह जीरकपुर में तैनात था। किसी मामले में शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट भी फ्रिज कर दिया गया था। अनिल मोर शिकायतकर्ता की मदद के नाम पर पुलिस के नाम से रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता आरोपियों को लगभग 12.50 लाख रूपए दे चुके थे।