सीपीएस सुंदर ठाकुर से समस्याओं को लेकर मिलेगा पुजारी कल्याण संघ –
देवी-देवता पुजारी कल्याण संघ ने परिधि गृह में किया बैठक का आयोजन –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
जिला देवी-देवता पुजारी कल्याण संघ ने आज परिधि गृह कुल्लू में बैठक का आयोजन किया। यह बैठक प्रधान धनीराम चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जबकि पुजारी कल्याण संघ के संस्थापक सीता राम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में जिला कार्यकारिणी के अलावा खंडों के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। बैठक के बाद सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर से मिलने की योजना थी लेकिन वे मणिकर्ण दौरे पर होने के कारण उनसे नहीं मिल पाए। बैठक में नाराजगी जाहिर की गई कि पूर्व सरकार ने देवी-देवताओं के पुजारियों को तरजीह न देकर किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। पूर्व सरकार से उपेक्षित पुजारियों को अब नई सरकार व सीपीएस सुंदर ठाकुर से पूर्ण आशा है कि उनकी समस्याओं का समाधान करेंगें।
पुजारियों की प्रमुख मांग है कि देव सदन में पुजारी कल्याण संघ को कार्यालय के लिए एक कमरा दिया जाए जहां वे बैठकों के अलावा पूजा पद्धति व शोध कार्य को अंजाम दे सके। इसके अलावा दशहरा कमेटी में पुजारी कल्याण संघ को स्थाई सदस्यता की मांग भी लंबित है। जबकि देवी-देवता का प्रमुख अंश पुजारी है। पुजारी के बिना कोई भी देव कार्य शुरू नहीं होता है। लेकिन सरकार से उन्हें उपेक्षित रखा गया है।
प्रधान धनी राम चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देव सदन देवी, देवताओं के लिए बनाया गया था लेकिन यहां भाषा विभाग ने अपने कार्यालय खोल कर कब्जा कर रखा है जबकि भाषा विभाग के पास कला केंद्र में कार्यालय के लिए पर्याप्त जगह है जो जंग खा रही है। उन्होंने कहा कि देव सदन देवी-देवताओं व देवलुओं के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि नई सरकार व सीपीएस सुंदर ठाकुर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगें। अब निर्णय लिया गया है कि सोमवार को सर्किट हाउस में पुजारी कल्याण संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा।