मुख्य समाचार

26 जनवरी को केलांग में पट्टे बांटेगे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह – रवि ठाकुर

26 जनवरी को केलांग में पट्टे बांटेगे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह – रवि ठाकुर

लाहुल स्पीति (खबर आई ब्यूरो )

  • 26 जनवरी को केलांग में पट्टे बांटेगे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह –

  • भाजपा द्वारा 210 महिलाओं पर लगाएंगे केस को वापस लिया –

लाहुल स्पीति के शेगो में स्पीति घाटी का पहला मॉडल स्मार्ट स्कूल बनेगा। इसकी जानकारी लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने शिमला में स्पीति के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान दी। उन्होंने कहा कि घाटी के छात्रों को बेहतर शिक्षा देना और शिक्षा की अच्छी व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। रवि ठाकुर ने कहा कि इसी कड़ी में चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से वादा किया था कि घाटी में शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाएगा और मॉडल स्मार्ट स्कूल भी खोला जाएगा, लिहाजा अपना वादा पूरा करते हुए उन्होंने शेगो में मॉडल स्मार्ट स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा क्वांग में स्की लिफ्ट का निर्माण किया जाएगा। इसे लेकर भी रणनीति तैयार कर ली है और जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस मसले पर बात की जाएगी। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि 26 जनवरी को लाहुल में 16 पट्टे भी बांटे जाएंगे। यह पट्टे लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह वितरित करवाए जाएंगे।

गुरुवार को काजा की प्रधान सोनम डोलमा की अध्यक्षता में स्पीति का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक रवि ठाकुर से मिला। इस दौरान सोनम डोलमा ने कहा कि जिस तरह से चुनाव जीतते ही विधायक रवि ठाकुर ने अपना वादा पुरा करते हुए स्पीति की 210 महिलाओं पर भाजपा सरकार में दर्ज किए गए केस को वापस लेने का निर्णय लिया, जिसके लिए व उनका व एडवोकेट जनरल सहित प्रदेश सरकार का अभार व्यक्त करते हैं। प्रतिनिधि मंडल में पुनम पूर्व जिला परिषद ,जिगमें होसल,छेरिंग दोरजे,सन्नी,कुंजंग गटुक साहित अन्य मौजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts