लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह 25 से 27 तक मंडी, कुल्लू और लाहुल प्रवास में रहेंगे –
गणतंत्र दिवस को केलांग में फहराएंगे तिरंगा ध्वजा –
शिमला, खबर आई
हिमाचल के लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह 25 से 27 तक कुल्लू, मंडी और लाहुल प्रवास में रहेंगे। इस दौरान वे जन समस्याओं को भी सुनेंगे। 26 जनवरी जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के मुख्यालय केलांग में तिरंगा भी फहराएंगे।
विक्रमादित्य शिमला से मंडी पहुंचेंगे, जहां वे सर्किट हाउस मंडी में दोपहर का भोजन करेंगे। उसके बाद दोपहर 2 बजे मंडी से कुल्लू की ओर रवाना होंगे। कुल्लू में 4:00 बजे पहुंचने के बाद कुल्लू के सर्किट हाउस में जन समस्याएं सुनेंगे और सड़क मार्ग होते हुए केलांग जाएंगे।
25 को केलांग में रात्रि विश्राम करने के बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराएंगे और उसी दिन मनाली लौट आएंगे और रात्रि विश्राम मनाली में होगा। 27 जनवरी को मनाली में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कुल्लू के भूतनाथ पुल का निरीक्षण करेंगे। उसके उपरांत वापस शिमला लौट जाएंगे।