मुख्य समाचार

जलोड़ी जोत टनल निर्माण के लिए 3000 करोड रुपए की डीपीआर केंद्र को स्वीकृति के लिए भेजी – विक्रमादित्य सिंह

जलोड़ी जोत टनल निर्माण के लिए 3000 करोड रुपए की डीपीआर केंद्र को स्वीकृति के लिए भेजी – विक्रमादित्य सिंह
  • जलोड़ी जोत टनल निर्माण के लिए 3000 करोड रुपए की डीपीआर केंद्र को स्वीकृति के लिए भेजी – विक्रमादित्य सिंह

  • औट-लुहरी नेशनल हाईवे 305 को डबल लेन निर्माण के लिए केंद्र को भेजा प्रस्ताव

  • घियागी से बंजार तक साढ़े 8 करोड़ से टारिंग बंजार से औट तक 10 करोड़ से होगा पैच वर्क-

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलौर क्षतिग्रस्त ब्रिज का किया निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह में बेली ब्रिज निर्माण किया जाएगा।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कुल्लू दौरे के दौरान औट-लुहरी नेशनल हाईवे 305 में मंगलौर के पास क्षतिग्रस्त ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ब्रिज निर्माण के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह के भीतर मंगलौर में बेली ब्रिज तैयार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मंगलोर में स्थायी ब्रिज निर्माण के लिए शिमला से लोक निर्माण विभाग टेक्निकल विंग की टीम ने भी निरीक्षण किया है और नए ब्रिज निर्माण के लिए केंद्र सरकार को पत्राचार किया है।

उन्होंने कहा कि औट-लुहरी नेशनल हाईवे 305 को डबललेन बनने के लिए भी केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है जिससे आने वाले समय में केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद नेशनल हाईवे 305 को डबल लाइन निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जलोड़ी टनल निर्माण के लिए भी 3000 करोड़ रुपए की डीपीआर स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी है जिससे आने वाले समय में बंजार व आनी विधानसभा क्षेत्र और रामपुर के क्षेत्र को यातायात वर्षभर बहाल रहेगा ।

उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे 305 में घियागी से लेकर बंजार तक साढ़े आठ करोड़ रुपए से टारिंग का कार्य किया जाएगा तथा बंजार से लेकर औट तक नेशनल हाईवे 305 में पैच वर्क के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र के लोगों को यातायात के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी बंजार, तीर्थन,जीभी घाटी प्रसिद्ध है ऐसे में यहां पर आने वाले सैलानियों को भी बेहतर यातायात उपलब्ध हो इसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *