लाहुल के प्रगतिशील किसानों ने किसान उत्पादक संगठन का गठन किया
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
लाहुल स्पिति के प्रगतिशील किसानों ने किसान उत्पादक संगठन (Farmers Producer Organisatin) FPO का विधिवत गठन करते हुए इस संगठन का नाम Lahul Velly Farmers Ltd. रखा है। इस कम्पनी में पांच निदेशक मनोनीत किए गए हैं जिनमे ठोलँग गांव के सुरेश कुमार, फुडा गांव से अनिल कुमार, केलांग से नोरबू छेरिंग, क्वारिंग से रिगजिंन सम्फेल ह्यरप्पा तथा केलांग से मीना कुमारी को चयनित किया गया है।
निदेशक रिगजिंग ह्यरप्पा ने कहा कि एफपीओ के माध्यम से किसानों को बीज, खाद, मशीनरी, मार्केटिंग के साथ साथ दक्ष कृषि तकनीक में मदद दिलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संगठन का मूल उद्देश्य उत्पादन, उत्पादकता, बाज़ार पहुंच, विविधीकरण, मूल्य वाधित प्रसनकर्ण तथा फसलों की उचित कीमत किसानों को दिलवाना होगा।
रिगजिन ने बताया कि यह एक हिसाब से किसानों की संस्था है जहां किसान ही किसान की किसानी में भरपूर मदद करेगा। देशभर में सरकार की इस प्रकार की एक हजार संस्थाएं बनाने की योजना है जिससे अधिक से अधिक किसानों की हितों की रक्षा हो सके तथा उन्हें फसलों का अच्छे दाम मिल सके।