खबर आई (ललित ठाकुर पधर)
द्रंग वृत क्षेत्र में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पर कार्यक्रम हुए आयोजित
बाल विकास परियोजना द्रंग की ओर से सभी वृत स्तर पर पर्यवेक्षकों के द्वारा सरकारी स्कूलों में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम के अन्तर्गत नारा लेखन, क्विज कॉम्पिटिशन, खेलकूद प्रतियोगिता, वॉल राइटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए सीडीपीओ पधर जितेंद्र सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्कूल की बेटियों की शिक्षा के उपर बल दिया गया, इस से अन्य बच्चो में प्रतियोगिता स्पर्धा के प्रति उत्साह भी देखने को मिला। साथ ही आग्रह किया गया कि अगर कोई बच्चा बीच में स्कूल छोड़ देता है तो उसको भी ऐसे कार्यकमों के माध्यम से उत्साहित किया जाए। इसमें स्कूल की बेटियों को प्रतिभागियों के रूप में प्रथम, द्वितीय,और तृतीय श्रेणी में आने पर पुरस्कृत भी किया गया।