मुख्य समाचार

पेड़चा से गाडा़गुसैनी सड़क के सर्वे की प्रक्रिया शुरू – आर एल ठाकुर, सहायक अभियंता बंजार

पेड़चा से गाडा़गुसैनी सड़क के सर्वे की प्रक्रिया शुरू – आर एल ठाकुर, सहायक अभियंता बंजार

पेड़चा से गाडा़गुसैनी सड़क के सर्वे की प्रक्रिया शुरू – आर एल ठाकुर, सहायक अभियंता बंजार

इस सड़क के निर्माण से बारह महीने यातायात रहेगा बहाल –

नवल किशोर चौहान, खबर आई  बंजार

 उपमंडल बंजार के लोअर पेडचा से गाडा़गुसैनी, छतरी, प्रदेश की राजधानी शिमला के सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए 4,700 मीटर लंबे सड़क मार्ग पेड़चा, दलवाड से गाडागुशैणी का सर्वे करवाने के लिए मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री सांसद का कुल्लू और मंडी सराज के लोगों ने बहुत आभार जताया है।
    जिनके निर्देशों के पश्चात आज लोक निर्माण विभाग बंजार की टीम के साथ पेड़चा, दलवाड से तलाडी गाड़ तक सर्वे किया गया, जिसकी कुल लंबाई पूल सहित 4,700 मीटर बनी सर्वे टीम का भी धन्यवाद इस सड़क का एफआरए प्राप्त हो चुका है। जबकि एफसीए डीपीआर की प्रक्रिया मार्च माह के प्रथम सप्ताह से आरंभ करने का निवेदन लोक निर्माण मंडल बाजार के अधिकारियों से किया जाएगा।
  क्योंकि उपरोक्त सड़क 20 किलोमीटर लंबे बर्फीले सड़क मार्ग जिभी गाडागुशैणी का विकल्प बनेंगी। इस सड़क के लोअर पेडचा कनेक्ट होने से 28 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग गाडागुशैणी से बंजार की लम्बाई घट कर जहां 19 किलोमीटर रह जाएगी। वही 19 किलोमीटर लंबी सड़क 12 महीने खुली रह सकतीं है। तथा इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर गाडागुशैणी, छतरी, लुहरी, रामपुर, किन्नौर तथा शिमला की दूरी भी घटेगी और सर्दियों के दिनों में जब बर्फ गिरती है तो इस सड़क के वनने से यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा। और कुल्लू, मंडी सराज के लोगों के साथ – साथ आनी रामपूर, शीमला जाने के लिए भी यह सड़क मार्ग एक वरदान होगा। इस से पर्यटन को भी बढावा मिलने के साथ युवाओं को रोजगार का भी मौका मिलेगा।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts