मुख्य समाचार

हल्की बर्फबारी के बीच बड़े धूमधाम से मनाया गोंधला स्नो फेस्टिवल का दूसरा दिन, एसडीएम राजनीश शर्मा ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत –

हल्की बर्फबारी के बीच बड़े धूमधाम से मनाया गोंधला स्नो फेस्टिवल का दूसरा दिन, एसडीएम राजनीश शर्मा ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत –
  • हल्की बर्फबारी के बीच बड़े धूमधाम से मनाया गोंधला स्नो फेस्टिवल का दूसरा दिन, एसडीएम राजनीश शर्मा ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत –

  • लाहुली महानाटी में सेकड़ों लोगों के साथ झूमें पर्यटक भी, लाहुली लजीज व्यंजनों का लिया जायका –

  • म्यूजिकल चेयर रेस व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

  • खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग

जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में स्नो फेस्टिवल के आगाज के दूसरे दिन गोंधला ग्राम पंचायत के केवांग गांव में यति उत्सव का धूम धाम से आयोजन किया गया जो कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा । इस अवसर पर एसडीएम केलंग रजनीश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

रजनीश शर्मा ने कहा कि जिला लाहुल स्पीति की पुरातन लोक संस्कृति व अनूठी जीवंत परंपराओं को आज के बदलते परिवेश में उजागर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं ताकी इस क्षेत्र में पर्यटकों की आमद बढ़ सके और लोगों को सर्दियों के मौसम में भी स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सके और लोगों आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो। इस दौरान हल्की बर्फबारी के दौरान लोगों के साथ-साथ बाहरी क्षेत्र से आए सैलानियों ने भी लाहुली महानाटी के आयोजन में शामिल होकर जमकर नृत्य किया और सुखद अनुभूति लेकर बर्फ में अठखेलियां करते नजर आए। जिला के स्थानीय उत्पादों की खरीदारी व लाहुली लजीज व्यंजनों के स्वाद का भी पर्यटकों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कांटेक्ट तंदूर की गर्माहट के साथ स्थानीय परंपरा के अनुसार जायका लिया गया।

गौरतलब है की स्नो फेस्टिवल का यह आयोजन ज़िला को एक अलग पहचान दिलवाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका भी का निर्वहन बखूबी से कर रहा है। एसडीएम केलंग ने बताया कि स्नो फेस्टिवल के तहत 6 मार्च को तूपचिलिंग में, 12 को त्रिलोकीनाथ में 15 को जिस्पा में स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा जिसके दौरान विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी, 30 मार्च को सिस्सू में स्नो फेस्टिवल का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
आज विभिन्न खेल कूद के, म्यूजिकल चेयर रेस, बुनाई तथा मेहंदी, मटका फोड़, बॉलीबाल, स्नोबॉल हीटिंग व रस्सा कशी विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर एसडीएम केलंग रजनीश शर्मा ने सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts