
-
नौ मार्च को एसडीएम कार्यालय पधर के बाहर प्रदर्शन करेंगे प्राइमरी अध्यापक – भीम सिंह
मंडी, खबर आई पधर
प्राथमिक शिक्षक 9 मार्च को पधर उपमंडल में उपमंडलीय अधिकारी पधर कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ द्रंग के अध्यक्ष भीम सिंह ने बताया कि शिक्षक प्री- प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक एक शिक्षा निदेशालय गठित करने के निर्णय का विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर गत रविवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक वर्चुअल माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में पदाधिकारीयों को अवगत करवाया कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने 19 फरवरी को प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग को ज्ञापन प्रेषित किया था। जिसमें 10 दिन के भीतर प्राथमिक शिक्षक संघ को यह विश्वास दिलाने का आग्रह किया था कि निदेशालय पुनर्गठन करते समय पूर्व प्राथमिक शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा की आठ कक्षाओं के लिए अलग निदेशालय गठित किया जाएगा। परंतु सरकार और शिक्षा विभाग इस विषय पर एक तरफ आगे बढ़ रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ को इस विषय पर कोई विश्वास नहीं दिलाया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ द्रंग -द्वितीय के अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि 9 मार्च को संघ के पदाधिकारी व सदस्य सरकार के विरुद्ध एसडीएम कार्यालय पधर के बाहर रोष प्रदर्शन करेंगे। इस सम्बंध में उन्होंने एसडीएम पधर को भी सूचना दे दी है।