मुख्य समाचार

प्राथमिक शिक्षक नहीं करेंगे निरक्षर लोगों का सर्वे कार्य

प्राथमिक शिक्षक नहीं करेंगे निरक्षर लोगों का सर्वे कार्य

प्राथमिक शिक्षक नहीं करेंगे निरक्षर लोगों का सर्वे कार्य

ललित ठाकुर, खबर आई

प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक निरक्षर लोगों के सर्वे करने का कार्य नहीं करेंगे। प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसका कड़ा विरोध जताया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा, महासचिव संजय पी सी, मुख्य संरक्षक राम सिंह राव, राकेश पटियाल, प्रताप ठाकुर, प्रेम ठाकुर, नरेश ठाकुर व अतुल लखनपाल सहित अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि निरक्षर लोगों के सर्वे कार्य में प्राथमिक शिक्षकों की बजाए अन्य संस्थाओं से करवाया जाए संघ को मजबूरन विरोध का रास्ता अख्तियार करने को विवश होना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि एक तो प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के हजारों पद खाली चल रहे हैं और दूसरी और नौनिहलों की परीक्षाएं सिर पर है बावजूद इसके शिक्ष कों को शिक्षण कार्य से दूर कर निरक्षर लोगों को चिन्हित करने के सर्वे कार्य में लगाया जा रहा है जो की नौनिहालों के भविष्य के साथ अन्याय है।

उन्होंने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित विभाग के उच्चाधिकरियों से मांग उठाई है कि शिक्षकों से सिर्फ शिक्षण कार्य ही लिया जाए और जो निरक्षर लोगों का सर्वे कार्य है उसे दूसरी संस्थाओं से करवाया जाए ताकि शिक्षक अपना अधिक से अधिक समय नौनिहालों की पढ़ाई में लगा सके। बता दें कि सरकार द्वारा न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम के तहत 15 से 80 वर्ष के निरक्षर लोगों को चिन्हित करने के लिए सर्वे किया जा रहा है।
प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा का कहना है कि इस संबंथ में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को अवगत करवाया गया है, जिसको लेकर निदेशक महोदय ने शिक्षकों की समस्या को जायज बताते हुए जल्द समाधान निकालने का भरोसा दिलाया है।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts