-
प्रेस क्लब पधर और ऑफिसर इलेवन पधर ने जीते एक एक मैच –
-
पधर के हरड़गलू में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ट्राफी का हुआ आयोजन –
-
एसडीएम सुरजीत सिंह ने की ऑफिसर इलेवन टीम की कप्तानी –
मंडी खबर आई, ललित ठाकुर पधर
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को पधर उपमंडल के हरड़गलू खेल मैदान में प्रेस क्लब पधर और आफिसर इलेवन पधर के बीच में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों टीमें एक एक मैच जीत कर बराबरी पर रही। प्रतियोगिता के पहले राउंड में खेले गए बारह ओवर के मैच में प्रेस क्लब पधर के कप्तान नवीन निश्चल शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी। जिसमें आफिसर इलेवन पधर ने बल्लेबाजी करते हुए 81रन बनाए। जबाब में 82रन के निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेस क्लब पधर की टीम 80 रन पर आल आउट हो गई।
वहीं दस ओवर के निर्धारित दूसरे मैच में प्रेस क्लब पधर ने फिर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन का लक्ष्य ऑफिसर इलेवन पधर की टीम को दिया। जिसमें आफिसर इलेवन पधर की पूरी टीम नौ ओवर में 137 रन में ऑल आउट हो गई। वही एसडीएम पधर ने बताया कि जो भी युवा 18 वर्ष पूर्ण कर चुका है वो अपना मतदाता पहचान पत्र जरूर बनाएं ।ताकि 1 जून को वे भी अपना मतदान कर सके । वही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सेल्फी भी ली गयी।
आफिसर इलेवन पधर की ओर से कप्तान सुरजीत सिंह ठाकुर एसडीएम पधर, शिवम रत्न वन परिक्षेत्र अधिकारी उरला, राकेश पटियाल खंड विकास अधिकारी पधर, ग्रामीण राजस्व अधिकारी राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, विकास ठाकुर, डॉ अंशुल, दिनेश कुमार, सन्नी, राजू ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वहीं प्रेस क्लब पधर की टीम में नवीन निश्चल शर्मा, एपीआरओ कार्यलय से सुनील ठाकुर, सुरेश कुमार, जयपाल सिंह, अरुण कुमार, कुलदीप शर्मा, ललित ठाकुर, कृष्ण भोज, विक्रांत, सक्षम, अब्बू और रोहित ने भाग लिया।
प्रेस क्लब की ओर से सुनील ठाकुर और विक्रांत का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। दूसरे मैच में विक्रांत ने शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई।