लला मेमे पुण्यतिथि समारोह की तैयारियाँ शुरू –
13 फरवरी को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन –
कुल्लू, खबर आई
बदाह गोंपा में आज लला मेमे फाउंडेशन के सदस्यों की वरिष्ठ सदस्य सोनम राम की अध्यक्षता में पंद्रह फ़रवरी को मनाये जाने वाले कार्यक्रम लला मेमे पुण्यतिथि की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई । लला मेमे लाहुल स्पीती के विख्यात आध्यात्मिक गुरु थे जिन्होंने घाटी में शिव भक्ति की अलख जगाते हुए सौ वर्ष की आयु संपूर्ण की थी और आजीवन आदिवासी समाज की सेवा की थी। कुल्लू में रहने वाले उनके भक्त हर साल पंद्रह फ़रवरी को उनकी पुण्यतिथि धूम धाम से मनाते हैं जिसमें दिन भर हवन पूजन और भजन कीर्तन के साथ लंगर की भी व्यवस्था होती है।
फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा ने बताया कि आज की बैठक में सभी प्रकार की तैयारियों पर चर्चा हुई और कुछ लोगों को ज़िम्मेवारी बाँटी गई । उन्होंने बताया कि शेर सिंह मनेपा, सतीश लोपा, प्रेम कटोच और नवाँग उपासक को लाहुल स्पीती का लोकल कैलेंडर, प्रेम प्रधान, बिज्जू और राज सिंघानिया को रक्त दान शिविर, सोनम राम, जीवन क्रोफ़ा को हवन, शकुन को अमृत वाणी, रामदेव, ओम प्रकाश और रोज़ी शर्मा को सांस्कृतिक कार्यक्रम और राजीव तथा रमेश को लंगर की व्यवस्था करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। इसी के साथ मोहन लाल रेलिंगपा को वार्षिक सम्मान के लिए विशिष्ठ लोगों के चयन को कहा गया है तथा राम नाथ और एन जी बोद्ध को रक्तदान शिविर के दिन ग्रीन पीस कॉलोनी से जलपान उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
मनेपा ने बताया कि इस बार की पुण्यतिथि में बाबा बर्फ़ानी और एक अन्य बोद्ध रिम्पोचे को न्योता देने पर भी सहमति बनी है, बाबा बर्फ़ानी लला मेमे के शिष्य थे जिन्होंने संन्यास लिया था। राम नाथ ने बताया कि लाहुल स्पीती के लोग प्रति वर्ष इस दिन की प्रतीक्षा करते हैं और इसमें कुल्लू के लोगों का भी अत्यंत सहयोग मिलता आ रहा है जो इस कार्यक्रम को अत्यंत विशेष बनाता है। बैठक में निर्मल चंद, रामा नंद, सुनील, ओम, शकुन, पालमो, रमेश, सुषमा, प्रियंका कटोच और चन्द्र मोहन परशीरा ने भाग किया।