कुल्लू ( खबर आई )
मौसम के खराब रहने की भविष्यवाणी तथा जारी अलर्ट के चलते सतर्क रहें अधिकारी – उपायुक्त आशुतोष गर्ग
मौसम विभाग द्वारा आगामी कुछ दिनों में मौसम के खराब रहने की भविष्यवाणी तथा जारी अलर्ट के चलते उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सभी संबंधित विभागों व अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी मशीनरी व साधन तैयार रखने के लिए निर्देश दिए हैं।
उन्होंने पर्यटकों तथा सहित सभी लोगों से यह आग्रह किया है की वे इस दौरान अपनी यात्राएं यदि अति आवश्यक न हो तो कुछ समय के लिए स्थगित कर करें तथा तभी बाहर निकलें यदि अति आवश्यक हो तथा ऐहतियात बरतें।
आपात स्थिति में ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कंट्रोल रूम में अथवा हेल्पलाइन 1077 सम्पर्क करें।