-
कुल्लू के प्रशांत शर्मा बने प्राइवेट फाल्कोन बिजनेस जेट उड़ाने वाले पहले पायलट, उदयपुर से दिल्ली तक भरी उड़ान
कुल्लू, खबर आई
जिला मुख्यालय पर गांधीनगर व खराहल निवासी प्रशांत शर्मा जिला के पहले ऐसे पायलट बने, जिन्होंने प्राइवेट फाल्कोन 2000 बिजनेस जेट विमान में बतौर मुख्य पायलट राजस्थान के उदयपुर से दिल्ली के बीच उड़ान भरी। प्रशांत शर्मा का कहना है कि ’’हवाई एक मनःस्थिति नहीं है, बल्कि अनुग्रह की स्थिति है।’’
उल्लेखनीय है कि ज़िला मुख्यालय के साथ सटी खराहल घाटी के कुल्लू गाँव पूईद से संबंध रखने वाले कैप्टन प्रशांत शर्मा ने अपने परिवार के साथ प्राइवेट फाल्कोन 2000 बिजनेस जेट में राजस्थान के उदयपुर से दिल्ली तक उड़ान भरी। इसमें ख़ास बात यह रही कि वह इस फ्लाइट के मुख्य विमान परिचालक (पायलट) रहे।
इस दौरान उन्होंने उन्होंने अपने पिता अनिरूद्ध शर्मा व माता उषा शर्मा को याद किया। क्योंकि उनका सपना था कि उनका बेटा पायलट बने और प्रशांत शर्मा ने उनके सपने को साकार करते हुए बतौर पायलट फाल्कोन 2000 बिजनेस जेट में उड़ान भर कर उनके सपने में रंग भर दिए।
प्रशांत शर्मा कुल्लू के पहले फाल्कोन 2000 बिजनेस जेट को उड़ाने वाले पायलट है, जो लगभग 47000 फिट तक उड़ान भर सकता है।