इन इलाकों में सुबह 09 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी –
कुल्लू, खबर आई
सहायक अधिशाषी अभियंता भुन्तर ने जानकारी कि विद्युत विभाग द्वारा 11 केवी शाट -, फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 28 फ़रवरी से 3 मार्च 2023 को एच टी लाइन के रखरखाव के कारण हाथीथान, जिया, छिरोडनाला, भरेण, शाट, सरसाड़ी, जलुग्रां, धारा, चौंग, छनि खोड़ व आसपास के इलाकों में सुबह 09 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग इसके लिये समस्त जनता से सहयोग की अपील करता है।