सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी –
कुल्लू, खबर आई
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल ज़री से प्राप्त सूचना के अनुसार 11 केवी जरी लाइन के आवश्यक मरम्मत व रख रखाव हेतु दिनांक 21/02/ 2023 से 10/03/ 2023 तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए इसके अंतर्गत आने वाले गांव पीणी, तलपीणी, छीनजरा, जां, शांगचन, टारबाई, डडाही, बराधा, हुरण,जरी, चौकी मलाणा, मतेऊरा तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति इस दौरान पूर्ण रूप से बाधित रहेगी समस्त जनता से सहयोग की अपील की जाती है।