प्रातः 10 बजे दोपहर 1:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भुन्तर ने जानकारी दी कि 33/11 केवी सब स्टेशन भून्तर की मुररम्मत व रखरखाव करने के कार्य के कारण , दिनांक 18 /04/2023 को सभी 11 केवी फ़ीडर बन्द रहेंगे, जिसमें बजौरा, भून्तर बाज़ार, हाथीथान, शमशी, खोखन, जमोट, परगाणु, शाढ़ाबाइ, मोहल, अपरमोहल, औद्योगिक क्षेत्र शमशी, पिरडी, जिया, पारला भून्तर, शाट, के आसपास के सभी गांवों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग इसके लिये समस्त जनता से सहयोग की अपेक्षा करता है।