मुख्य समाचार

नौकरी – एचआरटीसी में 276 चालकों के लिए भरे जाएंगे पद

नौकरी – एचआरटीसी में 276 चालकों के लिए भरे जाएंगे पद

एचआरटीसी में 276 चालकों के लिए भरे जाएंगे पद –

7 मार्च तक करें आवेदन –

शिमला, खबर आई

हिमाचल पथ परिवहन निगम में चालकों के 276 पद भरने को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। जिसके लिए एचआरटीसी प्रबंधन नें आवश्यक भर्ती नियम भी तैयार कर लिए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार ने बताया कि एचआरटीसी में अनुबंध के आधार पर 276 पदों पर चालकों की भर्तियां
निकली है। जिसकी जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।

बताया कि चालकों के 276 पद भरने को लेकर भर्ती नियम तय हो गए हैं। जिसके तहत आवेदनकर्ता की लंबाई जहां 160 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। जबकि भर्ती में ऐसे उम्मीदवार को एंट्री नहीं दी जाएगी, जिन्हें पहले किसी ऑफिस से निष्कासित किया गया हो। वहीं जिनका अदालत में कोई मामला लंबित होगा, उनको भी भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा।
इसके साथ ही आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक व मानसिक फिटनेस के सर्टिफिकेट देने होंगे। यह सर्टिफिकेट सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों से लिए जाएंगे, जो सभी तरह के भर्ती टेस्ट पास कर लेंगे।

बताया कि चालक पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, आवेदन एचआरटीसी के शिमला, मंडी, हमीरपुर व धर्मशाला कार्यालयों में जमा करवाए जा सकते हैं। यह रहेगी योग्यता एचआरटीसी में चालक पद के लिए आवेदनकर्ता को 10वीं पास होना जरूरी है तथा भारी वाहन यानि एचटीवी का लाइसेंस होना जरूरी है। साथ ही किसी भी बड़े वाहन को चलाने का 3 साल का अनुभव भी जरूरी है। एचआरटीसी में भर्ती होने वाले चालकों का 2 साल का अनुबंध होगा। दो साल के कार्यकाल के बाद इनको नियमित किया जाएगा। जबकि इनको 15360 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। एमडी संदीप कुमार के मुताबिक चयनित चालकों को हिमाचल के किसी भी एचआरटीसी डिपो में नियुक्ति दी जाएगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts