-
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजय कटोच अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित – अनिल सहगल
-
लाहुल स्पीति की कांग्रेस पार्टी में उठक – पठक शुरू –
लाहुल स्पीति, खबर आई
जिला लाहुल स्पीति कांग्रेस के प्रवक्ता एवं APMC सदस्य अनिल सहगल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिला पार्टी अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने कांग्रेस के बागी विधायक रवि ठाकुर को 21 मार्च को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनरल हाउस में प्रस्ताव पर कर पार्टी हाईकमान से उन्हें तुरंत हटाने को कहा है।जिला अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजय कटोच को भी बागी विधायक रवि ठाकुर के पक्ष में उन का सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार करने के चलते उन्हें भी तुरंत प्रभाव से पार्टी के खिलाफ कार्य करने पर निष्कासित कर दिया है।
पार्टी प्रवक्ता अनिल सहगल ने कहा कि जिला अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो भी पार्टी को कमजोर करने के लिए प्रेस या सोशल मीडिया में गलत बयान बाजी करेगा उन के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।