मुख्य समाचार

पुलिस ने बजौरा के युवक से 8.08 ग्राम चिट्टा किया बरामद

पुलिस ने बजौरा के युवक से 8.08 ग्राम चिट्टा किया बरामद
  • पुलिस ने बजौरा के युवक से 8.08 ग्राम चिट्टा किया बरामद –

कुल्लू (खबर आई भुंतर)

कुल्लू में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने नशे की तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस थाना भुंतर की टीम ने एक युवक को 8.08 ग्राम चिट्टा के साथ धर दबोचा है।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने  भून्तर के समीप पार्किंग में गश्त के दौरान एक युवक के से 8.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

 

आरोपी की पहचान विन्टू (32 वर्ष) पुत्र गंगा राम गांव हाट डाकघर बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।

आरोपी के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज  अदालत में पेश करके पुलिस  रिमान्ड ले लिया  जाएगा।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts