पुलिस ने घर में छापामारी करके चिट्टा व देसी कट्टे के साथ धरा तस्कर –
कांगड़ा, खबर आई सूत्र
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पुलिस जिला जिला के तहत डमटाल में पुलिस नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने डमटाल में एक घर में छापामारी करते हुए वहां से 35.77 ग्राम चिट्टा व एक देसी कट्टा बरामद किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डमटाल क्षेत्र में एक व्यक्ति घर से नशे का अवैध कारोबार चलाए हुए है। जिस पर पुलिस ने मोहित कुमार नामक व्यक्ति के घर में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि छापेमारी मेें पुलिस ने 35.77 ग्राम चिट्टा व एक देसी कट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान मोहित कुमार पुत्र सतपाल निवासी डमटाल के तौर पर हुई है। अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है। बताया कि पुलिस लगातार नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती आ रही है, जो लगातार जारी रहेगी।