-
पुलिस ने चिट्टे के साथ धरा कोटली का युवक, आधा किलो अफीम के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार –
शिमला, खबर आई
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला की पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में चिट्टे व अफीम के साथ 2 लोग गिरफ्तार किए है।
मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में जिला की ढली थाना पुलिस की टीम गश्त पर थी। जब पुलिस टीम गश्त करते हुए विशाल मैगा मार्ट के पास पहुंची। तो यहां एक दुकान के पास खड़े एक युवक ने अपनी पैंट की जेब से एक पुड़िया निकालकर डस्टबिन में डाली और भागने लगा।
पुलिस ने तुरंत युवक को दबोचा और उसके द्वारा फैंकी गई पुड़िया को चैक किया। तो उसमें 1.94 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान संजय ठाकुर पुत्र रमन सिंह निवासी गांव दवाहन डाकघर कोटली जिला मंडी के तौर पर हुई है। दूसरे मामले में जिला के ठियोग पुलिस की एसआईयू टीम ने आधा किलो अफीम के साथ एक नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि 40 वर्षीय प्रेम पुत्र जुग बहादुर निवासी गांव जिवाग डाकघर खारा जिला रुकुम नेपाल वर्तमान में फागू थाना के तहत धलैऊ केंची के पास अफीम बेचने का काम करता है।
जिस पर एसआईयू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की तो तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।