-
दो मामलों में पुलिस ने दो युवकों को 939 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार –
कुल्लू, खबर आई
जिला कुल्लू में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशे के तस्करों पर शिकंजा कसते हुए दो मामलों में दो युवकों को 939 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पतलीकुहल की टीम ने डोहलूनाला में गश्त के दौरान तलाशी लेने पर एक युवक के कब्जे से 854 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी कि पहचान धनी राम (30 वर्ष) पुत्र जुबल चन्द निवासी गांव संगटेहड़ डाकघर छैंउर शिल्लीहार तहसील भून्तर जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
उपरोक्त आरोपी धनी राम के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
हरियाणा के युवक के कब्जे से 85 ग्राम चरस बरामद –
एक अन्य मामले में पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने शौरन (भरैण लिंक रोड) पर गश्त के दौरान एक हरियाणा के युवक के कब्जे से 85 ग्राम चरस बरामद कि है।जिसमे आरोपी कि पहचान गोपाल डागर (26 वर्ष) पुत्र बीर सिंह निवासी मकान न० 974/3, गली न० 3, राजीव नगर गुड़गाँव (हरियाणा) के तौर पर हुई है।
उपरोक्त आरोपी गोपाल डागर के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। दोनों मामलों में आगामी जांच ज़ारी है।