-
पुलिस ने 06 ग्राम चिट्टा तथा 703 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को धर दबोचा
कुल्लू, खबर आई
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभीयान के तहत पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने एक युवक को 06 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन के साथ धर दबोचा है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम 15 मील रेन शेल्टर के समीप गश्त के दौरान एक युवक के कब्जा से 06 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की है।
आरोपी की पहचान सोनम ज्ञाल्ज़न लामा (26 बर्ष) पुत्र ठिल्ले लामा तमांग निवासी नेपाल हाल गांव 15 मील डाकघर बड़ाग्रां ज़िला कुल्लू के तौर पर हुई है।
वही एक अन्य मामले में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने हथीथान समीप फ्रूट मार्केट फोरलेन पर गश्त के दौरान एक युवक के कब्ज़ा से 703 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान सूरत राम (40 वर्ष) पुत्र श्याम लाल निवासी क्षामद डाकघर दोघरी तहसील व ज़िला कुल्लू के तौर पर हुई है।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना पतलीकुहल व भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। दोनों मामलों की आगामी जाँच ज़ारी है।