पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 दिनों में फरार तीसरा उदघोषित अपराधी

पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 दिनों में फरार तीसरा उदघोषित अपराधी
  •  पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 दिनों में फरार तीसरा उदघोषित अपराधी –

ऊना, खबर आई हरोली

हरोली पुलिस थाना की एक टीम ने आज फिर एक उदघोषित अपराधी को पकडने में सफलता हासिल की है। वर्ष 2020 में होशियापरपुर जिला के गढ़शंकर का
रहनेवाला एक युवक राम कुमार उर्फ रामा पुत्र हरमेश लाल, गांव कोट, डा.मैहरा, त. गढशंकर, जिला होशियारपुर को जिला ऊना की एक अदालत ने उदघोषित
अपराधी घोषित कर दिया था। पुलिस सरगर्मी से 2 वर्षो से आरोपी की तलाश कर रही थी।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर व फील्ड वर्क करके आरोपी को वालीवाल हरोली से गिरफतार कर लिया है। जिसे कल अदालत मे पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा। बताया कि यह उदघोषित अपराधी एक छीनाझपटी के मामले मे अदालत को वांछित था। आरोपी ने वर्ष 2020 मे संतोषगढ़ की एक महिला, जो अपने बेटे के साथ समनाल में बाइक पर जा रही थी। इसी दौरान आरापी ने अपने साथियों की मदद से उक्त महिला के साथ छीनाझपटी करके महिला के कान की सोने की बालियां तथा सोने की 2 अगूंठियां छीन ली थी।

सांख्यान के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को पकड़कर अदालत में पेश किया था। परंतु उनमें से दो अपराधी बाद में अदालत से भगौडे घोषित हो गये। जिनमें से एक को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया व दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस टीम में मुख्य आ० महेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी टाहलीवाल तथा आ० नीरज व बलजीत शामिल रहे। उप-पुलिस अधीक्षक हरोली मोहन लाल रावत ने बताया कि जिला ऊना पुलिस ने उदघोषित अपराधियो को पकड़ने का अभियान चलाया है व जल्द ही अन्य वाछिंत अपराधियों को पकड़ कर पुलिस हवालात में भेजेगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts