-
बैंक का सहायक प्रबंधक को 04.56 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार –
शिमला, खबर आई सूत्र
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शिमला पुलिस ने तारा देवी के पास चंडीगढ़ से बस में शिमला आ रहे एक बैंक का सहायक प्रबंधक को 04.56 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी शिमला के एक बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तारादेवी के पास नाकेबंदी में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चंडीगढ़ से शिमला आ रही हरियाणा रोडवेज की बस में चेकिंग की तो इस में सवार युवक से चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चंडीगढ़ से चिट्टा लेकर शिमला आ रहा था।
चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी सहायक प्रबंधक की पहचान विजय गर्ग निवासी घुमारवीं जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
कार सवार व्यक्ति को 7.50 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा
इसके अलावा एक अन्य मामले में शिमला पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को 7.50 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। सदर पुलिस थाना शिमला के पुलिस कर्मी गश्त पर लालपानी के पास मौजूद थे, तो पुलिस टीम ने सामने से आ रही एक कार को रोककर चैक किया, तो आरोपी के कब्जे से 7.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी कार सवार व्यक्ति की पहचान फरजान खान के रूप में हुई है।